Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / महाराष्ट्र सरकार ने कोविड-19 परीक्षणों के शुल्क में कमी की

महाराष्ट्र सरकार ने कोविड-19 परीक्षणों के शुल्क में कमी की

मुबंई 13 जून।महाराष्ट्र सरकार ने निजी प्रयोगशालाओं द्वारा किए जा रहे कोविड-19 परीक्षणों के शुल्‍क में कमी कर दी है।

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने आज फैसले की घोषणा करते हुए कहा कि जांच दरों में कमी करने से लोगों को राहत मिलेगी। उन्होंने दावा किया कि नई दरें देश में सबसे कम होंगी।

इस बीच महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या एक लाख हो गई है। देश में किसी राज्‍य में कोविड-19 के ये सर्वाधिक मामले हैं, जो देश के कुल मामलों का लगभग एक तिहाई हैं।