Wednesday , January 14 2026

भारत- चीन सीमा पर स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में -जनरल नरवणे

(फाइल फोटो)

देहरादून 13 जून।थलसेना अध्‍यक्ष जनरल मनोज मुकंद नरवणे ने कहा है कि भारत- चीन सीमा पर स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

जनरल नरवणे आज यहां भारतीय सैन्‍य अकादमी में आयोजित 146वें नियमित पाठयक्रम और 129वें टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स के पूरा होने पर पासिंग आउट परेड का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा दोनों देशों के बीच विभिन्‍न स्‍तरों पर बातचीत जारी है, जिसकी शुरुआत कोर कमांडर स्तर की वार्ता से हुई है और इसके बाद स्थानीय स्तर के कमांडरों की भी बैठकें हुई हैं।

उन्होंने आशा व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि निरंतर बातचीत के माध्यम से सभी मतभेदों को सुलझा लिया जाएगा।लगातार हो रही बातचीत से आपसी विवाद खत्‍म होगा।