रायगढ़ 28 जुलाई।महाराष्ट्र के रायगढ़ में एक सड़क दुर्घटना में 33 लोगों के मारे जाने की खबर है।
यह दुर्घटना पोलाडपुर के पास अंबेनाली घाट में उस समय हुई जब 34 लोगों को ले जा रही एक प्राइवेट बस घाटी में जा गिरी। उसमें सवार सभी यात्री कोंकण कृषि विश्वविद्यालय दापोली के कर्मचारी थे। वे पिकनिक मनाने के लिए महाबलेश्वर जा रहे थे।
पुलिस, बचावकर्मी और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के दल बचाव कार्य के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। अब तक 12 शव निकाले जा चुके हैं। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में एक व्यक्ति बच गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया है। एक ट्वीट में श्री मोदी ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India