Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / बीएसएफ ने सीमा के पास पाकिस्ता‍नी ड्रोन को मार गिराया

बीएसएफ ने सीमा के पास पाकिस्ता‍नी ड्रोन को मार गिराया

जम्मू 20 जून।सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) ने आज तड़के जम्‍मू डिवीजन के कठुआ जिले में अंतर्राष्‍ट्रीय सीमा के पास पाकिस्‍तानी ड्रोन को मार गिराया।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बीएसएफ के एक गश्‍ती दल ने इस ड्रोन को अग्रिम सीमा चौकी –  पनसार के पास उड़ते देखा, और सीमा क्षेत्र के 250 मीटर  के अंदर मार गिराया। ड्रोन से आठ हथगोले और अमरीका निर्मित एक राइफल बरामद की गई है। इस राइफल में इस्‍तेमाल होने वाली स्‍टील की गोलियां बुलेट प्रूफ वाहनों को भी भेद सकती हैं।

बीएसएफ और पुलिस के वरिष्‍ठ अधिकारी घटना स्‍थल पर पहुंचे और मामले की जांच की जा रही है।