केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को सूचना और प्रसारण मंत्रालय और भारतीय सूचना सेवा (आइआइएस) के अधिकारियों से लोगों के साथ संचार में नई सीमाओं की जानकारी करने और उस प्रक्रिया में नई तकनीकों को नियोजित करने का आह्वान किया। केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने बुधवार को नई दिल्ली में सुशासन के लिए नागरिक केंद्रित संचार पर ‘चिंतन शिवर’ का उद्घाटन किया।

आइआइएस सरकार का महत्वपूर्ण अंग: ठाकुर
शिविर में मंत्री ने कहा कि मीडिया का परिदृश्य तेजी से बदल रहा है और लोगों को सूचनाओं के लेने का भी। हमें 21वीं सदी की जरूरतों को पूरा करने के लिए सूचना प्रसार के नए तरीकों को अपनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आइआइएस सरकार का महत्वपूर्ण अंग है।
चिंतन शिविर ने अधिकारियों को सूचना और प्रसारण मंत्रालय में सहयोग, आत्मनिरीक्षण और समय पर सही काम करने का अनूठा अवसर प्रदान किया है। उन्होंने अधिकारियों को संसाधनों के उपयोग, प्रयासों के समन्वय, सूचनाओं के आदान-प्रदान एवं टीम के रूप में उच्च क्रियाशीलता के साथ करने के लिए प्रोत्साहित किया। मंत्री ने अधिकारियों से अपने लिए समय सीमा नियत करने और मंत्रालय की प्राथमिकताओं पर अवश्य ध्यान दें।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India