Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गये

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गये

(फाइल फोटो)

श्रीनगर 12 जुलाई।जम्‍मू-कश्‍मीर में बारामूला जिले के सोपोर में आज सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गये।

पुलिस के अनुसार इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना पर सोपोर पुलिस सेना की 22वीं आर आर टुकड़ी और केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल की संयुक्‍त टीम ने सोपोर के रेबन गांव में घेराबंदी करके तलाशी अभियान चलाया। जैसे ही संयुक्त दल ने संदिग्ध स्थान का घेराव किया,छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू करदी।

सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकवादी मारे गये। मारे गये आतंकवादी की पहचान की जा रही है।उनके पास से आपत्तिजनक दस्‍तावेज और हथियार तथा गोलाबारूद बरामद किए गये हैं।