Friday , June 20 2025
Home / MainSlide / मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनावों की अधिसूचना जारी

मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनावों की अधिसूचना जारी

नई दिल्ली 31 जनवरी।मेघालय और नगालैंड विधानसभा चुनावों की अधिसूचना आज जारी हो गई। इसके बाद दोनों राज्यों में नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई।

नामांकन 07 फरवरी तक भरे जा सकेंगे और चुनाव 27 फरवरी को होंगे। दोनों राज्यों में विधानसभा की 60-60 सीटें हैं।

नगालैंड के मुख्य चुनाव अधिकारी अभिजीत सिन्हा ने कल कोहिमा में सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक की। बैठक 27 फरवरी के विधानसभा चुनाव में भाग नहीं लेने की राजनीतिक दलों की घोषणा के मद्देनजर बुलाई गई थी।

मुख्य चुनाव अधिकारी ने स्पष्ट किया कि नगालैंड विधानसभा चुनाव निर्धारित तिथि पर ही होंगे।