लखनऊ 13 जुलाई।उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य विश्वविद्यालयों में अगले शैक्षिक सत्र की शुरुआत को लेकर दिशानिर्देश जारी कर दिये हैं। स्नातक स्तर की पहले साल की कक्षाएं पहली अक्तूबर से शुरू होंगी जबकि स्नातकोत्तर स्तर की पहली नवंबर से प्रारंभ होंगी।
आधिकारिक जानकारी के अऩुसार सभी विश्वविद्यालयों में पाठ्यक्रम के हिसाब से कम से कम 45 दिनों की ऑनलाइन पढ़ाई सुनिश्चित की जायेगी और उसके बाद विद्यार्थियों के समूह बनाकर कक्षाएं शुरू की जा सकेंगी। हालांकि इस दौरान सामाजिक दूरी का पालन अनिवार्य होगा। स्नातक और स्नातकोत्तर के प्रथन वर्ष के लिए प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन ही होगी और इसे क्रमशः 15 सितंबर और 31 अक्टूबर तक पूरा कर लिया जाएगा। इस साल यानी 2020-21 के शैक्षिक स्तर के लिए परीक्षाएं अगले वर्ष मार्च और अप्रेल के बीच आयोजित की जायेंगी।
सभी विश्वविद्यालयों को अपना शैक्षणिक कैलेंडर 20 जुलाई तक अपलोड करने के लिए निर्देशित किया गया है। वहीं पाठ्यक्रम के हिसाब से ई कन्टेंट आज से लोड होना शुरू होगा और ये काम 31 जुलाई तक पूरा कर लिया जायेगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India