Tuesday , January 7 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का प्रचार चरम पर

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का प्रचार चरम पर

रायपुर 14 नवम्बर।छत्‍तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार चरम पर पहुंच गया है। इस चरण में विधानसभा की 72 सीटों के लिए 20 नवम्‍बर को वोट डाले जाएंगे।

केन्‍द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और भाजपा के स्‍टार प्रचारक तथा अभिनेत्री हेमा‍मालिनी आज अपनी पार्टी के प्रत्‍याशियों के पक्ष में राज्‍य के विभिन्‍न स्‍थानों में चुनाव सभाओं को संबोधित करेंगे।

कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी छत्‍तीसगढ़ प्रवास के अपने दूसरे दिन आज कोरबा, विलासपुर, कवर्धा और भिलाई में आम सभाएं लेंगे। दूसरे चरण के 72 विधानसभा क्षेत्रों में कुल एक हजार एक सौ 48 उम्‍मीदवार अपना चुनावी भाग्‍य आजमा रहे हैं।