Wednesday , January 14 2026

कोरोना संक्रमण के चलते अमरनाथ यात्रा रद्द

श्रीनगर 21 जुलाई।जम्मू कश्मीर में श्रीअमरनाथ जी श्राइन बोर्ड ने कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति को देखते हुए इस वर्ष अमरनाथ यात्रा को रद्द करने का फैसला किया है।

उप राज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू की अध्यक्षता वाले ने श्राइन बोर्ड की 39वीं बैठक में यह निर्णय लिया गया। बोर्ड के सदस्यों ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से इस वर्ष की यात्रा के बारे में अपने विचार रखे। बोर्ड ने सुझाव दिया कि वर्तमान परिस्थिति में जनहित को देखते हुए यात्रा को इस वर्ष आयोजित करना उचित नहीं होगा।

बोर्ड ने कहा कि छड़ी मुबारक तथा अन्य पारम्परिक अनुष्ठान सरकार की देखरेख में पूरे किए जाएंगे। इस बीच, स्वामी अमरनाथ की छड़ी मुबारक आज श्रीनगर में हरि पर्बत पर शरीका भवानी मंदिर ले जाई गई।