Tuesday , November 25 2025

आयोग अगले वर्ष तक लोकसभा विधानसभा चुनाव एक साथ करा सकने की स्थिति में

नई दिल्ली 05 अक्टूबर।निर्वाचन आयोग ने कहा है कि वह सितम्बर 2018 तक राज्य विधानसभाओं और लोकसभा चुनाव एक साथ कराने के लिए सक्षम हो जाएगा।

निर्वाचन आयुक्त ओ पी रावत ने कहा कि केन्द्र ने निर्वाचन आयोग से विधानसभा और लोकसभा चुनाव साथ-साथ कराने के लिए जरूरतों के बारे में जानकारी मांगी है।

उन्होने कहा कि आयोग ने सरकार को बता दिया है कि उसे इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों ईवीएम और वीवीपीएटी को आवश्यकता के अनुसार जुटाने के लिए धनराशि की जरूरत होगी।