
नई दिल्ली 28 फरवरी।संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि पूरे देश में 5-जी सेवाओं का लक्ष्य अगले वर्ष के अंत तक प्राप्त कर लिया जाएगा।
श्री वैष्णव ने आज यहां कहा कि अब तक देश के 387 जिलों में 5-जी सेवाएं शुरू हो गई हैं। उन्होंने कहा कि पहले चरण में इस वर्ष मार्च के अंत तक 200 शहरों को 5-जी सेवा के लिए शामिल करने की समय सीमा तय की गई थी, लेकिन यह लक्ष्य एक महीने पहले ही प्राप्त कर लिया गया है।
श्री वैष्णव ने कहा कि भारत दूरसंचार उपकरणों के अग्रणी निर्माता और निर्यातक के रूप में उभरा है। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में भारत का मोबाइल निर्यात दस अरब डॉलर हो जायेगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India