मास्को 11 अगस्त।रूस ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए पहला टीका विकसित कर लिया है।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यह घोषणा आज एक वीडियो कांफ्रेंस में की, जिसे टेलीविजन पर प्रसारित किया गया। उन्होंने बताया कि उनकी एक पुत्री पर इस टीके का प्रयोग पहले ही किया जा चुका है।
विश्वभर में कोरोना वायरस का संक्रमण निरंतर बढ रहा है। इसे देखते हुए वैज्ञानिक और चिकित्सा विशेषज्ञ मानव उपयोग के लिए टीका विकसित करने के प्रयास बड़ी तेजी के साथ कर रहे हैं। वर्तमान में 160 से अधिक कंपनियां टीका विकसित करने के प्रयास कर रही हैं, जो विभिन्न चरणों में है। इनमें से 27 कंपनियों के टीके मानव पर प्रयोग के चरण में हैं। ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और दवा निर्माता एस्ट्राजेनेका कोरोना वायरस का टीका विकसित करने की दौड में सबसे अग्रणी कंपनियों में शामिल है।
रूस आज दुनिया का पहला देश बन गया,जिसने कोरोना वायरस के लिए स्वयं के टीके का शुभारंभ किया है।रूस में फिलहाल कोविड-19 का टीका बनाने की दौड में दो कंपनियां हैं। उम्मीद है कि रूस शीघ्र टीका उत्पादन शुरू करेगा।उसने देशव्यापी टीका अभियान के लिए व्यापक योजना तैयार कर ली है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India