रायपुर 19 अगस्त।अगले कुछ दिनों में मरवाही सीट पर संभावित विधानसभा उप चुनाव के मद्देनजर छत्तीसगढ़ सरकार ने आज गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के मरवाही को नगर पंचायत गठित करने के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है।
अधिसूचना के अनुसार मरवाही नगर पंचायत में ग्राम पंचायत मरवाही, लोहारी और कुम्हारी की संपूर्ण सीमाओं को शामिल किया गया है।इस संबंध में आगामी 30 दिनों के भीतर कोई भी स्थानीय प्राधिकारी अथवा व्यक्ति अपनी आपत्ति, सुझाव कलेक्टर गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही को उनके कार्यालय में कार्यालयीन दिवस एवं समय पर प्रस्तुत कर सकता है।
ज्ञातव्य हैं कि मरवाही विधानसभा सीट पर जल्द ही उप चुनाव होने की संभावना है।यह सीट पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के कारण रिक्त हुई है।राज्य सरकार ने पिछले कुछ समय में इस क्षेत्र में कई विकास कार्यों आदि की भी घोषणा की है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India