भोपाल 31 अगस्त।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रीय पात्रता प्रवेशपरीक्षा नीट और संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए मुफ्त यात्रा व्यवस्था करने की घोषणा की है।
विद्यार्थियों को ब्लॉक या जिला मुख्यालयों से परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचने के लिए राज्य सरकार की ओर से निशुल्क यात्रा का प्रबंध किया गया है।
जो विद्यार्थी इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं वे टेलीफोन नंबर 181 पर कॉलकरके या राज्य सरकार के पोर्टल mapit.gov.in/covid-19पर लॉगइन करके अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। जेईई परीक्षा पहली सितंबर से 6 सितंबर तक और नीट 13 सितंबर को आयोजित की जा रहीहै।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India