नई दिल्ली 04 सितम्बर।देश में अब तक कोविड संक्रमण से 30 लाख से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं। एक दिन में इस संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या 66659 है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने आज बताया कि स्वस्थ होने वालों की दर में लगातार सुधार हो रहा है और यह दर 77.15प्रतिशत हो गई है।दो महीनों में संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या चार गुणा से अधिक हो गई है। सरकार द्वारा जांच, पहचान और उपचार की रणनीति के कारण स्वस्थ होने वालों की संख्या बढी है और मृत्यु दर घटी है। इस समय देश में संक्रमण से होने वाली मौतों का प्रतिशत 1.74 है। पिछले 24 घंटों में 83 हजार 341 नये मामले सामने आये हैं।
पिछले 24 घंटों में सामने आए मामलों में 50 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, आन्ध्रप्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और उत्तरप्रदेश से हैं। इस समय देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 8 लाख, 31 हजार 124 है। पिछले 24 घंटों में हुई एक हजार 96 मौतों के साथ अब तक इस संक्रमण से 68 हजार 472 लोगों की मौत हो चुकी है।