
रायपुर, 9 जनवरी। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने राजधानी स्थित अपने निवास के सभागृह में छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के संगठित क्षेत्र में कार्यरत 6,000 से अधिक श्रमिक परिवारों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया। इस अवसर पर छात्रवृत्ति योजना, साइकिल सहायता योजना एवं खेलकूद प्रोत्साहन योजना के तहत कुल ढाई करोड़ रुपये से अधिक की सहायता राशि वितरित की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत में श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष योगेश दत्त मिश्रा ने मंडल द्वारा प्रदेशभर में संचालित 14 कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि श्रमिकों और उनके परिवारों को हर परिस्थिति में सामाजिक सुरक्षा और सहयोग उपलब्ध कराना मंडल की प्राथमिकता है, और इसके लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
अपने संबोधन में विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सिंह ने कहा कि श्रम कल्याण मंडल द्वारा संचालित योजनाएं मजदूर वर्ग के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रही हैं। उन्होंने बताया कि छात्रवृत्ति, साइकिल सहायता और खेलकूद प्रोत्साहन जैसी योजनाओं से हजारों श्रमिक परिवारों को प्रत्यक्ष लाभ मिला है।
डॉ.सिंह ने कहा कि श्रम कल्याण मंडल एवं असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए कल्याणकारी योजनाओं की मजबूत नींव उनके मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान रखी गई थी, जो आज भी निरंतर आगे बढ़ रही हैं। अब तक लाखों मजदूर इन योजनाओं से लाभान्वित हो चुके हैं और भविष्य में इनका दायरा और विस्तृत किया जाएगा।
उन्होंने श्रम कल्याण मंडल द्वारा सस्ती दर पर भोजन उपलब्ध कराने की योजना की सराहना करते हुए कहा कि जन्म से लेकर मृत्यु तक श्रमिकों के लिए योजनाएं बनाकर मंडल ने मजदूर कल्याण के क्षेत्र में उल्लेखनीय और क्रांतिकारी कार्य किया है।
कार्यक्रम में श्रम कल्याण मंडल के कल्याण आयुक्त अजितेश पांडे, सदस्यगण मोहन एंटी, रामकृष्ण धीवर, रवि शंकर सिंह, राधेश्याम गुप्ता, कमल बॉस सहित विभिन्न उद्योगों से आए श्रमिकों की उपस्थिति रही, जिन्होंने कार्यक्रम का आत्मीय स्वागत किया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India