Friday , December 27 2024
Home / MainSlide / देश में कोविड-19 से स्वस्थ होने वालों की दर 78 प्रतिशत पहुंची

देश में कोविड-19 से स्वस्थ होने वालों की दर 78 प्रतिशत पहुंची

नई दिल्ली 14 सितम्बर।देश में कोविड-19 से स्‍वस्‍थ होने वालों की दर 78 प्रतिशत पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान, 77 हजार से अधिक कोविड रोगी स्‍वस्‍थ हुए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार स्‍वस्‍थ होने वालों की कुल संख्या 37 लाख 80 हजार से अधिक हो गई है। स्‍वस्‍थ होने वालों की संख्‍या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और वर्तमान में संक्रमित लोगों की कुल संख्‍या 20.36 प्रतिशत रह गई हैं।

पिछले 24 घंटों में, एक हजार 136 संक्रमित लोगों की मृत्‍यु हुई हैं और मरने वालों की कुल संख्‍या 79 हजार 722 हो गई हैं।