नई दिल्ली 01 अक्टूबर।देश में कोविड रोगियों के स्वस्थ होने की दर साढे 83 प्रतिशत से अधिक हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 85 हजार से अधिक कोविड रोगी स्वस्थ हुए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि अब तक स्वस्थ होने वालों की संख्या 52 लाख 73 हजार से अधिक हो गई है।लगातार स्वस्थ होने की बढ रही दर से कोविड रोगियों की संख्या में कमी आई है और इस समय केवल 14.9 प्रतिशत संक्रमित मामले हैं। 86 हजार 821 नये मरीजों के साथ देश में संक्रमित मामलों की संख्या 63 लाख से अधिक हो गई है।
देश में इस समय नौ लाख 40 हजार लोगों का इलाज चल रहा है।देश में मृत्यु दर में कमी आई है। इस समय मृत्यु दर 1.56 प्रतिशत है जो विश्व में सबसे कम में से एक है। पिछले 24 घंटों के दौरान 1197 लोगों की मौत के साथ यह संख्या बढकर 98 हजार 678 हो गई है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India