Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / डीएपी और एनपीके उर्वरकों के मूल्य में वृद्धि की कोई योजना नहीं- इफको

डीएपी और एनपीके उर्वरकों के मूल्य में वृद्धि की कोई योजना नहीं- इफको

नई दिल्ली 28 सितम्बर।इंडियन फार्मर्स फर्टि‍लाइज़र कॉपरेटिव लिमिटेड( इफको) ने आज स्‍पष्‍ट किया कि डीएपी और एनपीके उर्वरकों के अधिकतम खुदरा मूल्‍य में वृद्धि की कोई योजना नहीं है।

इफको के प्रबंध निदेशक यू.एस. अवस्‍थी ने कहा कि अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे माल की लागत में अत्‍यधिक वृद्धि के बावजूद उर्वरकों की कीमत नहीं बढ़ाई जा रही है।

उन्‍होंने कहा कि रबी सीज़न के दौरान खाद की कीमतें नहीं बढ़ाई जाएंगी क्‍योंकि इफको का उद्देश्‍य कृषि की लागत घटाकर किसानों की सेवा करना है।