Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / पासवान का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

पासवान का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

पटना 10 अक्टूबर।लोक जनशक्ति पार्टी के संस्‍थापक और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का आज यहां गंगा किनारे पूरे राजकीय सम्‍मान के साथ अंतिम संस्‍कार कर दिया गया। उनके पुत्र चिराग पासवान ने उन्‍हें मुखाग्नि दी।

थलसेना, नौसेना और वायुसेना के जवानों ने दिवंगत नेता को गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया। बिहार पुलिस ने भी उन्‍हें सलामी दी। इस अवसर पर बिहार के मुख्‍यमंत्री नितीश कुमार, उपमुख्‍यमंत्री सुशील कुमार मोदी, केद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, नित्‍यानंद राय, अश्‍वनी कुमार चौबे तथा विभिन्‍न राजनीतिक दलों के नेता मौजूद थे।

पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं ने अपने नेता को अश्रुपूर्ण विदाई दी। इससे पहले मुख्‍यमंत्री और अन्‍य गणमान्‍य व्‍यक्तियों ने दिवंगत नेता को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।