Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के मंदिरहसौद डिपो में अनियमितता की जांच के आदेश

हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के मंदिरहसौद डिपो में अनियमितता की जांच के आदेश

रायपुर 06 सितम्बर।छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने रायपुर जिले के मंदिरहसौद स्थित हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के डिपो में अनियमितता की शिकायत पर जांच के आदेश दिए है।

श्री भगत के निर्देश पर राज्य शासन द्वारा हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन मंदिरहसौद में जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति गठित की गई है।

समिति में श्री एस.एस.राय सहायक नियंत्रक, श्री सुरेश देवांगन सहायक नियंत्रक विधिक माप विज्ञान, श्री युवराज साहू, श्री मोरध्वज वर्मा और श्री दामोदर वर्मा, निरीक्षक, विधिक माप विज्ञान को सदस्य बनाए गए हैं। जांच समिति 15 दिवस के भीतर अपनी जांच रिपोर्ट शासन को प्रस्तुत करेगी।