Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / असम में कल से खुलेंगे लोअर प्राइमरी स्कूल

असम में कल से खुलेंगे लोअर प्राइमरी स्कूल

गुवाहाटी 31 दिसम्बर।असम में कल से लोअर प्राइमरी स्‍कूल खोल दिए जाएंगे।

असम सरकार ने स्‍कूलों के दोबारा खोले जाने से पहले मानक संचालन प्रक्रिया जारी कर दी है। इसके अनुसार लोअर प्राइमरी स्‍कूल की सभी एक से पांच तक की कक्षाएं वैकल्पिक दिनों में चलेंगी। संबंधित दिशा-निर्देश सभी सरकारी और निजी संस्‍थाओं पर लागू होंगे। स्‍कूल सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजकर 45 मिनट तक खुले रहेंगे।

सरकारी स्‍कूलों में मध्‍याह्न भोजन सवा 12 बजे से 12 बजकर 45 मिनट के बीच उपलब्‍ध कराया जाएगा। सप्‍ताह में एक बार स्‍कूल परिसर को सेनीटाइज किया जाएगा।