Monday , November 17 2025

जम्मू कश्मीर में शीतकालीन खेलों का आयोजन 11 फरवरी से

श्रीनगर 08 जनवरी। केन्‍द्रशासित प्रदेश जम्‍मू कश्‍मीर में 11 से 16 फरवरी तक राष्‍ट्रीय स्‍तर के शीतकालीन खेलों का आयोजन किया जायेगा।

उपराज्‍यपाल के सलाहकार ने खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत आयोजित किये जाने वाले इन खेलों की तैयारियों की आज समीक्षा की। खेलों का आयोजन गुलमर्ग में किया जायेगा। इसके साथ ही अन्‍तर्राष्‍ट्रीय हिमालय स्‍नो रेस भी आयोजित की जायेगी।

शीतकालीन खेलों में देशभर से करीब एक हजार खिलाड़ी हिस्‍सा लेंगे।