Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / भूपेश ने ‘रेमन मैग्सेसे अवार्ड‘ के लिए रवीश को दूरभाष पर दी बधाई

भूपेश ने ‘रेमन मैग्सेसे अवार्ड‘ के लिए रवीश को दूरभाष पर दी बधाई

रायपुर 02 अगस्त।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रतिष्ठित मैग्सेसे अवार्ड के लिए चुने जाने पर वरिष्ठ पत्रकार श्री रवीश कुमार को टेलीफोन कर उन्हें बधाई दी है।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने श्री कुमार को एशिया के नोबेल कहे जाने वाले ‘रेमन मैग्सेसे अवार्ड‘ मिलने पर बधाई देते हुए कहा कि मुश्किल वक्त में पत्रकारिता के मूल्यों को जिंदा रख, पक्ष-विपक्ष दोनों से सवाल करना, लोगों की आवाज बुलंद करना आपकी पहचान है।

उन्होने कहा कि उम्मीद है कि आने वाले समय में आपकी पत्रकारिता समूचे कालखंड के लिए उदाहरण बनेगी।