रायपुर 20 जनवरी।छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अजय चन्द्राकर ने धान खरीद पर कांग्रेस के स्तरहीन राजनीतिक जवाब देने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि लगता हैं कि वह छत्तीसगढ़ के नही बल्कि कांग्रेस के मुख्यमंत्री हैं।
श्री चन्द्राकर ने आज ट्वीटर एवं फेसबुक में कांग्रेस द्वारा 50 से अधिक भाजपा नेताओं के समर्थन मूल्य पर धान बेचने पर हुए भुगतान की जारी सूची की एक स्थानीय समाचार पत्र में छपी खबर को टैग करते हुए इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि..माननीय मुख्यमंत्री जी धान खरीदी पर बहुत ही स्तरहीन राजनैतिक जवाब..।
उन्होने कहा कि आपने किसानों में भी भाजपा एवं कांग्रेस कर दिया..अब आपको मैं दुख के साथ छत्तीसगढ़ का नहीं, सिर्फ कांग्रेस का मुख्यमंत्री कह सकता हूं….।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India