नई दिल्ली 04 फरवरी। निर्वाचन आयोग ने आज राज्यसभा की तीन सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा की।इनमें दो सीटें गुजरात की और एक असम की हैं।
गुजरात की दोनों सीटें भाजपा के अभय भारद्वाज और कांग्रेस के अहमद पटेल के निधन से खाली हुई हैं।असम की सीट बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट के बिस्वाजीत डैमरी के इस्तीफे के कारण खाली हुई है।
उपचुनाव की अधिसूचना 11 फरवरी को जारी होगी और पहली मार्च को चुनाव होगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India