Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / भारत और इंग्लैंड के बीच कल से तीसरा मैच अहमदाबाद में

भारत और इंग्लैंड के बीच कल से तीसरा मैच अहमदाबाद में

अहमदाबाद 23 फरवरी।भारत और इंग्लैंड के बीच चार क्रिकेट टेस्ट मैचों की श्रृंखला का तीसरा मैच कल से यहां सरदार पटेल मोटेरा स्‍टेडियम में खेला जायेगा। ये मैच दिन रात्रि का होगा।

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद इस स्‍टेडियम का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर केन्‍द्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी उपस्थित रहेंगे।अहमदाबाद में बने विश्व के सबसे बड़ा सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम में कल से भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा क्रिकेट टेस्ट मैच खेला जायेगा। ये मैच गुलाबी गेंद से होगा।

यह स्टेडियम 63 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैला है। इसमें एक लाख दस हजार लोग बैठ सकते हैं। स्‍टेडियम में 76 कॉरपोरेट बॉक्‍स, ओलिम्‍पिक स्‍तर का स्‍वीमिंग पूल, इंडोर एकेडमी, खिलाडि़यों के लिए चार ड्रेसिंग रूम और फूड कोर्ट मौजूद है।