रायपुर 18 नवम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में पेट्रोल डीजल पर लगने वाले वैट कर में कमी के संकेत दिए हैं।
श्री बघेल ने आज यहां पत्रकारों के प्रश्नों के उत्तर में कहा कि वह पहले भी कह चुके हैं कि पड़ोसी राज्यो से छत्तीसगढ़ में पेट्रोल एवं डीजल की कीमते रहेंगी।उन्होने कहा कि राज्य मंत्रिपरिषद की आगामी बैठक 22 नवम्बर को हो रही हैं जिसमें पड़ोसी राज्यों में पेट्रोल एवं डीजल की कीमते कितनी हैं इसके अध्ययन के बाद जो भी उचित निर्णय़ होंगा वह लिया जायेंगा।
उन्होने कहा कि पिछले दिनों उऩ्होने केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन के साथ वर्चुवल बैठक में भी यह मुद्दा उठाते हुए कहा था कि टुकड़ों में पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने का कोई मतलब नही है,केन्द्र सरकार को 2014 के पहले इन पर एक्साइज ड्यूटी जिस दर पर लगती थी उसे फिर ले आकर जनता को महंगाई से राहत दिया जाना चाहिए।इसके साथ ही इस पर लगाया गया सेस भी समाप्त होना चाहिए। उन्होने कहा कि मैंने यह मांग रखी है लेकिन यह भी जानते हैं कि वह उनकी मांग कहां मानने वाली हैं।