Friday , May 3 2024
Home / MainSlide / नये दिशा निर्देशों से मीडिया के सभी क्षेत्रों में आयेगी एकरूपता- जावेडकर

नये दिशा निर्देशों से मीडिया के सभी क्षेत्रों में आयेगी एकरूपता- जावेडकर

नई दिल्ली 26 फरवरी।सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा है कि सोशल मीडिया, ओ टी टी प्‍लेटफार्म और डिजिटल मीडिया के नये दिशा निर्देशों से मीडिया के सभी क्षेत्रों के बीच एकरूपता आएगी।

श्री जावडेकर ने कहा कि इससे उपयोगकर्ताओं का सशक्तिकरण होगा और उनके लिए पहली बार शिकायत निवारण तंत्र सुनिश्चित किया जा सकेगा। उन्होने कहा कि विश्‍व समुदाय ने इन दिशा निर्देशों का स्‍वागत किया है। ये दिशा निर्देश‍ जिम्‍मेदार स्‍वतंत्रता के सिद्धांतों पर आधारित हैं।जो सरकार की सोच है वो बहुत सीधी है कि एक ही प्रकार का काम करने वाले सबको एक ही न्‍याय मिलना चाहिए।

उन्होने कहा कि अगर न्‍यूज पेपर्स को, प्रैस काउंसिल है, समाचार पत्र उसके कोड ऑफ एथिक्‍स है तो सोशल मीडिया को क्‍यों नहीं होना चाहिए। जो व्‍यवस्‍था न्‍यूज पेपर्स को है वो ही डिजिटल न्‍यूज पेपर्स को भी, वही सोशल मीडिया को भी यही हमने किया है।