Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / पश्चिम बंगाल समेत पांच राज्यों में चुनाव प्रचार जोरो पर

पश्चिम बंगाल समेत पांच राज्यों में चुनाव प्रचार जोरो पर

नई दिल्ली 16 मार्च।असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल और पुददुचेरी में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है।

असम और पश्चिम बंगाल में पहले दौर के चुनाव के लिए प्रचार में सिर्फ दस दिन बचे हैं। असम में भाजपा नेता और महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री देवेन्‍द्र फडणवीस ने नलबाडी जिले में जनसभा में कहा कि आगामी चुनाव असम और पूर्वोत्‍तर क्षेत्र के भाग्‍य का फैसला करेगा। कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और छत्‍तीसगढ के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल तथा सांसद गौरव गोगोई भी डिब्रुगढ जिले में रैलियां कर रहे हैं।

पश्चिम बंगाल में विभिन्‍न पार्टियों के स्‍टार प्रचारक राज्‍य का तूफानी दौरा कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस रैलियां और रोड शो के जरिए प्रचार कर रहे हैं, जबकि कांग्रेस और वामपंथी दल छोटी-छोटी सभाएं और घर-घर जाकर प्रचार का सहारा ले रहे हैं।

तमिलनाडु, केरल और पुद्दुचेरी में नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 19 मार्च है। तीनों राज्‍यों में मतदान एक ही चरण में 6 अप्रैल को होगा। तमिलनाडु में पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री पोन राधाकृष्‍णन ने कन्‍याकुमारी लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए पर्चा भरा है।