Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / बंबई शेयर बाजार के सूचकांक ने किया 33 हजार पार

बंबई शेयर बाजार के सूचकांक ने किया 33 हजार पार

मुबंई 25 अक्टूबर।बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज पहली बार 33 हजार को पार कर गया।सवेरे के कारोबार में यह 33 हजार 117 पर था, लेकिन बाद में इसमें थोड़ी गिरावट आई। अब से कुछ देर पहले यह 394 अंकों की बढ़त के साथ 33 हजार दो पर था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 77 अंक बढ़कर दस हजार 284 पर था। शुरूआती कारोबार में यह दस हजार 341 तक पहुंच गया था।

सरकार की दो लाख 11 हजार करोड़ की पूंजी उपलब्ध कराने की बड़ी घोषणा के बाद से बैंकिंग क्षेत्र के शेयरों में तेजी आई। भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयर में करीब 20 प्रतिशत का उछाल आया तथा सरकारी क्षेत्र के बैंकों के शेयरों में भी दस से तीस प्रतिशत बढ़ोतरी हुई।

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा बाजार में रूपये का मूल्य डॉलर के मुकाबले सात पैसे कम हुआ और एक डॉलर 65 रूपये 14 पैसे का बोला गया।