Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / दरभंगा विस्फोट मामले के दोनो अभियुक्त एक सप्ताह के लिए पुलिस हिरासत में

दरभंगा विस्फोट मामले के दोनो अभियुक्त एक सप्ताह के लिए पुलिस हिरासत में

पटना 05 जुलाई।राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण(एन.आई.ए.) ने दरभंगा विस्‍फोट मामले के दोनों अभियुक्‍तों इमरान मलिक और उसके भाई मोहम्‍मद नासिर खान को आज यहां न्‍यायालय में पेश किया। न्‍यायालय ने आरोपियों को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया।

सूत्रों के अनुसार एन.आई.ए. अधिकारी दोनों अभियुक्‍तों को उन स्‍थानों पर ले जाएंगे वे जहां जहां गए थे। उन्‍हें उन लोगों के पास भी ले जाया जाएगा जिनसे वे मिले थे।इसके बाद उन्‍हें हैदराबाद ले जाकर दुर्घटना का माहौल बनाया जाएगा।अभियुक्‍तों ने विस्‍फोटक बनाने के लिए सामान कहां से खरीदा, इसकी भी व्‍यापक जांच की जायेगी।

एन.आई.ए. इन दोनों को सिकंदराबाद रेलवे स्‍टेशन भी ले जायेगी, जहां से सामान बुक किया गया और दरभंगा भेजा गया।