Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / देश में पिछले 24 घंटों के दौरान लगी 45 लाख 82 हजार से अधिक को कोविड वैक्सीन

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान लगी 45 लाख 82 हजार से अधिक को कोविड वैक्सीन

नई दिल्ली 06 जुलाई। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 45 लाख 82 हजार से अधिक कोविड रोधी टीके लगाये गये। इसके साथ ही राष्‍ट्रव्‍यापी टीकाकरण के तहत अब तक 35 करोड 75 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार कल एक दिन में 34 हजार 703 नये कोविड मामलों की पुष्टि हुई।पिछले 111 दिन में यह सबसे कम आंकडा है।देश में सक्रिय मामलों की संख्‍या घटकर चार लाख 64 हजार 357 रह गई है जो कि एक सौ एक दिन में सबसे कम है। सक्रिय मामलों की दर 1.52 प्रतिशत रह गई है।

पिछले 24 घंटों के दौरान 51 हजार 864 रोगी संक्रमण से ठीक हुए। अब तक दो करोड 97 लाख 52 हजार से अधिक लोग स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। मंत्रालय के अनुसार दैनिक मामलों से स्‍वस्‍थ होने वालों की संख्‍या अधिक है। देश में स्‍वस्‍थ होने की दर में वृद्धि हो रही है और यह 97.17 प्रतिशत हो गई है। कल एक दिन में 553 रोगियों की इस संक्रमण से मृत्‍यु हुई।