Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / गोलमाल अगेन 200 करोड़ रूपए के क्लब में हुई शामिल

गोलमाल अगेन 200 करोड़ रूपए के क्लब में हुई शामिल

अजय देवगन की दीवाली पर रिलीज हुई..गोलमाल अगेन.. 200 करोड़ रूपए के क्लब में शामिल हो गई है।फिल्म बॉक्सऑफिस पर ताबड़ तोड़ कमाई कर रही है।फिल्म ने पहले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर 136.08 करोड़ रुपए कमाए थे,जबकि दूसरे हफ्ते फिल्म ने 31.44 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली है।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के अनुसार फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ अब तक 167.52 करोड़ रुपए  बॉक्स ऑफिस पर कमा चुकी है।फिल्म में भी फिल्म जोरदार कलेक्शन कर रही है,और अब तक फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ का ओवरसीज कलेक्शन 37.60 करोड़ रहा है।तरूण के अनुसार फिल्म की कुल कमाई 205.12 करोड़ रुपए हो गई है।

रोहित शेट्टी अजय देवगन को लेकर ‘गोलमाल’ सीरीज के चार पार्ट बना चुके हैं और सभी सुपरहिट रहे हैं। इस बार उन्होंने दर्शकों को हंसाने के लिए हॉरर कॉमेडी का इस्तेमाल किया और वे इस काम में भी सफल रहे।उन्होंने मस्ती भरी इस फिल्म को रिलीज करने के लिए दीवाली का मौका चुना और इसका उन्हें भरपूर फायदा भी मिला।

अजय देवगन के अलावा ‘गोलमाल अगेन’ में, परिणीति चोपड़ा, अरशद वारसी, तुषार कपूर, श्रेयस तलपदे, कुणाल खेमू और तब्बू ने अभिनय किया है।