नई दिल्ली 09 अक्टूबर।उच्चतम न्यायालय ने आम्रपाली कंपनी समूह के तीन निदेशकों को पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
अदालत ने उन्हें निर्देश दिया कि वे समूह की सभी 46 कंपनियों के सारे कागज़ात फोरेंसिक जांच-कर्ताओं को सौंप दें।
न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा और न्यायमूर्ति उदय यू.ललित की खंडपीठ ने फोरेंसिक जांच-कर्ताओं को सभी दस्तावेज न दिये जाने पर नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए कहा कि आम्रपाली समूह के तीनों निदेशक तब तक पुलिस हिरासत में रहेंगे जब तक सारे दस्तावेज सौंप नहीं दिये जाते।