Thursday , September 18 2025

वी.आर.चौधरी ने वायु सेना प्रमुख का पदभार संभाला

नई दिल्ली 30 सितम्बर।एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी ने आज वायु सेना प्रमुख का पद भार संभाल लिया।

राष्‍ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र, एयर चीफ मार्शलचौधरी को दिसंबर 1982 में वायुसेना में कमीशन मिला था।उन्होंने कई लड़ाकू और प्रशिक्षक विमानों पर तीन हजार आठ सौ घंटे से अधिक समय तक उड़ान भरी।

श्री चौधरी ने कार्यभार ग्रहण करते हुए कहा कि देश की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा किसी भी कीमत पर सुनिश्चित की जानी है। उन्होंने नई प्रौद्योगिकी के अधिग्रहण,स्वदेशीकरण और नवाचार को बढ़ावा देने, साइबर सुरक्षा को मजबूत करने, भविष्य की मांगों को पूरा करने के लिए प्रशिक्षणविधियों के तेजी से अनुकूलन और मानव संसाधनों के पोषण के लिए निरंतर कार्य के पहलुओं पर बात की।