न्यूयार्क 03मई।संयुक्त राष्ट्र महासचिव अंतोनियो गुतरश ने अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से अनुरोध किया है कि वे ईरान को परमाणु हथियार प्राप्त करने से रोकने की अंतर्राष्ट्रीय संधि से अलग न हों।
श्री गुतरश ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि यदि 2015 में हुई संधि बरकरार न रखी गई तो युद्ध हो सकता है। श्री ट्रम्प को 12 मई तक तय करना है कि वे संधि से जुड़े रहेंगे या नहीं।
श्री गुतरश ने कहा कि ईरान संधि बड़ी राजनयिक सफलता थी और कोई बेहतर विकल्प मिलने तक इसे जारी रखा जाना चाहिए।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India