नई दिल्ली 01 नवम्बर।भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन ट्वेंटी-20 क्रिकेट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच आज दिल्ली के फिरोज़शाह कोटला मैदान पर खेला जाएगा। मैच शाम सात बजे शुरू होगा।
भारत ने न्यूज़ीलैंड से एक दिवसीय श्रृंखला 2-1 से जीती थी। क्रिकेट के इस संस्करण में भी भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड पर जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी।
आशीष नेहरा आज आखिरी बार मैदान पर गेंदबाज़ी करते नज़र आयेंगे। इसके बाद वे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं।
कप्तान विराट कोहली आज का मैच से एक और श्रृंखला में जीत की ओर बढने की कोशिश करेंगे।