
रायपुर, 26 सितम्बर। राजधानी रायपुर के धरसींवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिलतरा स्थित गोदावरी पावर इस्पात प्लांट में शुक्रवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। फैक्ट्री परिसर में टेंपरेचर कंट्रोल मशीन की जांच कर रहे मजदूरों पर अचानक भारी लोहे का शेड गिर पड़ा। इस दर्दनाक दुर्घटना में कम से कम छह मजदूरों की मौत हो गई, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नजदीकी निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत नाजुक बताई जा रही है।
कैसे हुआ हादसा
सूत्रों के अनुसार, टेंपरेचर कंट्रोल मशीन में तकनीकी खराबी आने के बाद उसे ठीक करने का कार्य चल रहा था। मेंटेनेंस के बाद भी मशीन चालू नहीं हुई तो मजदूर और अधिकारी जांच के लिए मौके पर पहुंचे। इस दौरान ऊपर से भारी लोहे का शेड अचानक नीचे गिर गया। शेड बेहद गर्म था, जिससे कई मजदूर बुरी तरह झुलस गए।
बचाव और राहत कार्य
हादसे के बाद फैक्ट्री परिसर में अफरा-तफरी मच गई। मजदूर अपने साथियों को निकालने में जुट गए। पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचकर दीवार तोड़कर पीछे के रास्ते से मजदूरों को बाहर निकालने में सफल रहे। अब तक दो दर्जन से अधिक लोगों को बाहर निकाला जा चुका है। रेस्क्यू अभियान देर रात तक जारी है और आशंका जताई जा रही है कि मलबे में और लोग दबे हो सकते हैं।
प्रशासन की कार्रवाई और बयान
रायपुर के पुलिस अधीक्षक लाल उम्मेद सिंह ने बताया कि अब तक छह शव बरामद किए गए हैं, जबकि छह गंभीर रूप से घायल मजदूरों का इलाज चल रहा है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है। उन्होंने प्रशासन को जांच के आदेश देते हुए कहा है कि जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India