Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / महंत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर उन्हे किया स्मरण

महंत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर उन्हे किया स्मरण

रायपुर, 18 नवम्बर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी की जयंती पर उऩ्हे स्मरण करते हुए उनके देशहित कार्यो को याद किया।

डा.महंत ने इंदिरा जी की जयंती की पूर्व संध्या पर आज यहां जारी संदेश में कहा कि आयरन लेडी के रूप में विश्व विख्यात श्रीमती गांधी 24 जनवरी 1966 को इंदिरा गांधी भारत की तीसरी और प्रथम महिला प्रधानमंत्री बनीं। इसके बाद तो वह लगातार तीन बार 1967−1977 और फिर चौथी बार 1980−84 देश की प्रधानमंत्री बनीं।उन्होने 1971 के भारत पाक युद्ध में विश्व शक्तियों के सामने नही झुकने के नीतिगत और समयानुकूल निर्णय क्षमता से पाकिस्तान को परास्त किया और बांग्लादेश को मुक्ति दिलाकर स्वतंत्र भारत को एक नया गौरवपूर्ण क्षण दिलवाया।

उन्होने कहा कि दृढ़ निश्चयी और किसी भी परिस्थिति से जूझने और जीतने की क्षमता रखने वाली प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने न केवल इतिहास बल्कि पाकिस्तान को विभाजित कर दक्षिण एशिया के भूगोल को ही बदल डाला और 1962 के भारत चीन युद्ध की अपमानजनक पराजय की कड़वाहट धूमिल कर भारतीयों में जोश का संचार किया।