Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / चुनाव आयोग ने ममता पर हमले के बारे में मांगी विस्तृत रिपोर्ट

चुनाव आयोग ने ममता पर हमले के बारे में मांगी विस्तृत रिपोर्ट

नई दिल्ली 13 मार्च।चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के मुख्‍य सचिव से राज्‍य की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी पर कथित हमले की घटना की और विस्‍तृत रिपोर्ट मांगी है।

चुनाव आयोग ने कहा है कि सुश्री बनर्जी के घायल होने पर मुख्‍य सचिव द्वारा भेजी गई रिपोर्ट पर्याप्‍त नहीं है।मुख्‍य सचिव अलापन बनर्जी को आज शाम तक पूरे मामले पर और स्‍पष्‍टीकरण उपलब्‍ध कराने तथा जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्‍य सचिव ने शुक्रवार को मुख्‍यमंत्री के घर होने पर चुनाव आयोग को एक रिपोर्ट सौंपी थी।

इस रिपोर्ट से असंतुष्‍ट चुनाव आयोग ने मुख्‍य सचिव, विशेष पर्यवेक्षक अजय नायक और विशेष पुलिस पर्यवेक्षक विवेक दुबे से आज तक रिपोर्ट देने को कहा है।