Thursday , December 26 2024
Home / MainSlide / पूर्व सांसद करूणा शुक्ला के नाम पर होगा पॉलीटेक्निक कॉलेज- भूपेश

पूर्व सांसद करूणा शुक्ला के नाम पर होगा पॉलीटेक्निक कॉलेज- भूपेश

बलौदा बाजार  20 मार्च।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्थानीय पॉलीटेक्निक कॉलेज का नामकरण पूर्व सांसद स्व.श्रीमती करुणा शुक्ला के नाम पर एवं ब्राम्हण समाज के लिए उनके नाम से ही एक सामाजिक भवन बनाने की घोषणा की हैं।

श्री बघेल ने आज जिला मुख्यालय पर आयोजित सर्व ब्राह्मण समाज के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने सबसे पहले विप्र भवन में पंडित वाल्मीकि शुक्ल के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान परशुराम की छायाचित्र की पूजा कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

उन्होने इस मौके पर विप्र समाज सहित आमजनों से माता कौशल्या की जन्मतिथि के संबध में अध्ययन कर जन्मोत्सव मनाने का आग्रह किया। इसके अध्ययन के लिए राज्य सरकार यथा संभव मदद भी करेगी। इस दौरान उन्होंने नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्याम सुंदर शुक्ला को शुभकामनाएं भी दिए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समाज में ब्राम्हणों की ऋषि परंपरा के योगदान का उल्लेख किया।

इस दौरान नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, विधायक प्रमोद शर्मा, विधायक शिवरतन शर्मा, गौ सेवा आयोग अध्यक्ष महंत डॉ. रामसुंदर दास, कृषक कल्याण परिषद अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम अध्यक्ष शैलेश नीतिन त्रिवेदी, खनिज विकास निगम अध्यक्ष गिरीश देवांगन समेत समाज के विशिष्ट एवं प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।