Friday , December 27 2024
Home / MainSlide / योग शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक ऊर्जा को हैं बढ़ाता-भूपेश

योग शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक ऊर्जा को हैं बढ़ाता-भूपेश

रायपुर 21 जून।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोगों से योग को अपने दिनचर्या में अनिवार्य रूप से शामिल करने की अपील करते हुए कहा कि नियमित योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है और मन की एकाग्रता बढ़ती है।

श्री बघेल ने अपने संदेश में कहा कि जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है स्वस्थ रहना। योग मनुष्य की शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक ऊर्जा को बढ़ाता है। हम भी अपने जीवन में योग को जोड़े और रोग दूर भगाएं। योग सिर्फ कसरत नहीं है, बल्कि ये एक ऊर्जा के रूप में काम करता है। आप योग को अपनाकर पूरी उम्र सेहतमंद और बीमारियों से बचे रह सकते हैं।
उन्होने कहा कि योग हमारी प्राचीन परंपरा है। यदि हम सब नियमित रूप से योग करें तो तन भी स्वस्थ रहेगा और मन भी स्वस्थ रहेगा। जीवन में सकारात्मकता आएगी।

उन्होने कहा कि वर्तमान समय में हमने सिर्फ भौतिक साधनों को ही सफलता का पैमाना मान लिया है, जबकि स्वस्थ तन और स्वस्थ मन के बिना हर सफलता अधूरी है। कोरोना-संकट के दौर में योग की प्रासंगिकता और भी बढ़ गई है। तन-मन से चुस्त-दुरुस्त रहकर ही हम गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के सपने को तेजी से साकार कर सकते हैं।श्री बघेल ने इससे पूर्व आज सुबह नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन में योग की विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास किया।