Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / एनजीटी ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में निर्माण कार्यों पर लगी रोक हटाई

एनजीटी ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में निर्माण कार्यों पर लगी रोक हटाई

नई दिल्ली 17 नवम्बर।राष्ट्रीय हरित अधिकरण(एनजीटी) ने आज राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में निर्माण कार्यों पर लगी रोक हटा ली और ट्रकों के प्रवेश की भी अनुमति दे दी है हालांकि अधिकरण ने इनके परिचालन पर कड़ी नजर रखने को भी कहा है।

अधिकरण ने दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रदूषण फैलाने वाली औद्योगिक गतिविधियों पर प्रतिबंध हटाने से इंकार कर दिया। अधिकरण ने पूर्वी-बाहरी-एक्सप्रैस-मार्ग पर निर्माण कार्यों की अनुमति इस शर्त के साथ दे दी, कि इनसे प्रदूषण नहीं फैलना चाहिए।अधिकरण ने दिल्ली सरकार से प्रदूषण से सबसे अधिक प्रभावित इलाकों की पहचान कर पानी का छिड़काव करने को भी कहा है।

अधिकरण के अध्यक्ष न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार ने कारखानों के उत्सर्जन और कूड़े-कर्कट तथा फसलों की पराली जलाने से धुंए के कारण होने वाले प्रदूषण के बारे में दिशानिर्देर्शों पर अमल जारी रखने को भी कहा।अधिकरण ने प्रदूषण कम करने के लिए पड़ोसी राज्यों पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान से दो सप्ताह में अपनी कार्ययोजना पेश करने को कहा है।

पीठ दिल्ली में दूसरी सम-विषम योजना को लागू करने संबंधी दिल्ली सरकार की दूसरी याचिका पर आज सुनवाई करने वाली है।