शाहरुख खान की मूवी ‘पठान’ (Pathaan) की जबसे घोषणा हुई है, फैंस की खुशी जैसे सातवें आसमान पर है। आए दिन सोशल मीडिया पर मूवी का नाम ट्रेंडिंग लिस्ट में बना हुआ है। मूवी के सेट से अब तक कई झलकें देखने के लिए मिल चुकी है। बीते दिनों दीपिका पादुकोण की एक बिकिनी लुक में फोटोज सामने आई थी, जिसे लेकर इंटरनेट पर दावा किया जा रहा था कि यह फिल्म के सेट से लीक हुई झलक है। वहीं अब आखिरकार आधिकारिक तौर पर मूवी से अभिनेत्री का लुक इस समय तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, खुद दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक मोशन पोस्टर भी साझा कर दिया है। पोस्ट में बंदूक से निकलती गोली और फिर इंटेंस लुक में सामने आईं दीपिका पादुकोण की यह झलक देखकर आप अनुमान लगा सकते हैं कि मूवी में वह बेहद दमदार रोल में दिखाई देने वाली है। दीपिका का यह एक्शन अवतार सोशल मीडिया पर सामने आते ही वायरल होने लग जाती है। जाहिर है यह अभिनेत्री द्वारा निभाया जाने वाला अब तक का सबसे अलग हटकर किरदार कहा जा रहा है। यही कारण है कि कमेंट सेक्शन में फैंस फायर इमोजीस के साथ अपनी एक्साइटमेंट दिखाते हुए नजर आए है। इससे पहले अभिनेत्री की बिकिनी लुक भी काफी वायरल हुई थी, जिसे फिल्म के सेट लीक हुई तस्वीर कहा जा रहा था