टीम इंडिया के जो खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे टीम का हिस्सा नहीं थे और टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल हैं, लगभग सभी त्रिनिडाड पहुंच चुके है। हार्दिक पांड्या ने जहां प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया, वहीं कप्तान रोहित शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने आराम फरमाया। टीम के साथ जुड़े तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने भी नेट पर कुछ समय बिताया और बॉलिंग प्रैक्टिस की। रोहित और पंत के अलावा भुवनेश्वर कुमार को भी वनडे सीरीज से आराम दिया गया था।
रोहित, पंत और दिनेश कार्तिक साथ में त्रिनिडाड पहुंचे। वहीं आर अश्विन, कुलदीप यादव और भुवी भी टीम से जुड़ चुके हैं। केएल राहुल हालांकि अभी तक टीम इंडिया के साथ नजर नहीं आए हैं और उनके टी20 सीरीज में खेलने को लेकर भी सस्पेंस बना हुआ है। भारतीय टीम को टी20 सीरीज के तीन मैच वेस्टइंडीज में खेलने हैं, जबकि बाकी दो मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले जाने हैं।
IND vs WI T20 Series Full Schedule
पहला टी20 इंटरनेशनल मैच, 29 जुलाई, ब्रायन लारा स्टेडियम, टरौबा, त्रिनिडाड
दूसरा टी20 इंटरनेशनल, 1 अगस्त, वार्नर पार्क, बसेटेरे, सेंट किट्स
तीसरा टी20 इंटरनेशनल, 2 अगस्त, वार्नर पार्क, बसेटेरे, सेंट किट्स
चौथा टी20 इंटरनेशनल, 6 अगस्त, सेंट्रल ब्रोवार्ड रिजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, फ्लोरिडा
पांचवां टी20 इंटरनेशनल, 7 अगस्त, सेंट्रल ब्रोवार्ड रिजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, फ्लोरिडा
रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।