भारतीय टीम के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा आज 38 साल के हो गए हैं। दुनियाभर से उनके लिए शुभकामनाएं संदेश आ रहे हैं। इस खास मौके पर भारतीय टीम के क्रिकेटर्स ने उनके लिए स्पेशल पोस्ट शेयर किया हैं। उन्होंने हिटमैन को जन्मदिन की बधाई दी है, जिसमें पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया है।
Yuvraj Singh का Rohit के लिए दिल छू लेने वाला पोस्ट
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अपने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ अपनी पुरानी तस्वीरों को उन्होंने लगाया। वीडियो में रोहित के खास पलों को युवी ने दिखाया है, जिसमें टी20 विश्व कप 2024 के खिताब जीतने के बाद रोहित का रिएक्शन भी शामिल हैं। इस वीडियो के बैकग्राउंड में उन्होंने लेट्स नाचो गाना लगाया है।
युवी ने कैप्शन में लिखा है कि कुछ रिकॉर्ड बनाते हैं, कुछ विरासत बनाते हैं- आपने दोनों काम किए हैं भाई! आशा है आपका आने वाला साल अद्भत रहेगा। जन्मदिन मुबारक हो, हमेशा ढेर सारा प्यार।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India