Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव आज गोवा की राजधानी पणजी में होगा शुरू

अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव आज गोवा की राजधानी पणजी में होगा शुरू

पणजी 20 नवम्बर।भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव आज यहां शुरू हो रहा है।नौ दिन के इस समारोह में 80 से अधिक देशों की लगभग 200 फिल्में दिखाई जाएंगी।फिल्म अभिनेता शाहरुख खान महोत्सव का उद्घाटन करेंगे।

प्रसिद्ध ईरानी फिल्म निर्माता माजिद माजिदी की फिल्म के प्रदर्शन से फिल्म महोत्सव की शुरुआत होगी।इस फिल्म का निर्माण भारत में किया गया है।इंडो अर्जेंटाइन फिल्म थिंकिंग ऑफ हिमश् के प्रदर्शन से फिल्म महोत्सव का समापन होगा। भारतीय पेनोरमा में विभिन्न भाषाओं, क्षेत्रों संस्कृतियों की 26 फीचर और 16 गैर फीचर फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा।

विनोद कापड़े द्वारा निर्देशित हिंदी फीचर फिल्म पीहू के प्रदर्शन से फीचर फिल्म श्रेणी की शुरुआत की जाएगी जबकि कमलस्वरूप की फिल्म पुष्कर पुराण से गैर फीचर फिल्म की शुरुआत होगी। दिव्यांगजनों के लिए इफ्फी में दो हिंदी फिल्में सीक्रेट सुपरस्टार और हिंदी मिडियम को ऑडियो विवरण के साथ प्रस्तुत किया जाएगा। स्थानीय गोवा की दर्शकों की भागीदारी बढ़ाने के लिए इफ्फी ने एक बायोस्कोप गांव का भी निर्माण किया है जिसमें आम लोग फिल्मों का आनंद उठा सकेंगे।