नई दिल्ली 06 अक्टूबर। 50वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह 20 से 28 नवंबर तक गोवा में आयोजित किया जायेगा।
सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज यहां इसकी घोषणा करते हुए बताया कि समारोह में 76 देशों की फिल्में प्रदर्शित की जायेंगी।समारोह में 10 हजार से भी अधिक सिनेमाप्रेमी हिस्सा लेंगे। इसके अलावा सैकड़ों देशी-विदेशी और क्षेत्रीय कलाकार भी इसमें शिरकत करेंगे।
उन्होने बताया कि इस साल फिल्म समारोह में दो सौ अंतर्राष्ट्रीय फिल्में और भारतीय पैनोरामा खंड में विभिन्न भाषाओं की 26 फीचर तथा 15 गैर फीचर फिल्में प्रदर्शित की जायेंगी।उन्होने कहा कि समारोह में पहली बार दिव्यांगजनों के लिए भी फिल्म प्रदर्शित की जायेगी।